जयपुर.कला की विभिन्न विधाओं के कलाकारों के संघर्ष और संबंधित क्षेत्र में उनके ओर से किए जा रहे कार्यों को करीब से जानने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 'बतियन की गली' सीरीज में इस बार वरिष्ठ नाट्य निर्देशक, साहित्यकार बसंत जेटली और युवा लेखिका दिव्या व विजय रूबरू हुए. जयपुर की कलानेरी आर्ट गैलरी में आयोजित 'बतियन की गली' का ये पांचवा एपिसोड था. इस बार की सीरीज अनुभव और युवा विचारों के कोलार्ज की तरह थी.
साथ ही, शो की आयोजक प्रियदर्शिनी मिश्रा ने दोनों पीढ़ियों के एक्सपीरियंस और उनके विचारों को साझा करने के साथ-साथ उनके रचनाक्रम पर भी बातचीत की. साथ ही इस कार्यक्रम में आधुनिक लेखकों के लेखन के बारे में पूछे जाने पर बसंत जेटली ने कहा कि आज के लेखक अपने परिवेश और नई सोच के साथ लिखते हैं. आज के लेखकों में समाज में बदलाव लाने की क्षमता है. इस कार्यक्रम के दौरान जेटली ने अपने शैक्षणिक वक्त और निजी जीवन के किस्से भी सुनाए. साथ ही संस्कृत नाटकों पर भी काफी चर्चा की.