राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव: 5 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, बुधवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन 24 को होगा मतदान - Jaipur News

सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव को लेकर सचिवालय परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बुधवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है और 24 अक्टूबर को मतदान और मतगणना होगी.

secretariat staff union election, सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव

By

Published : Oct 22, 2019, 6:26 PM IST

जयपुर.सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर सचिवालय परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बता दें कि 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बुधवार को नामांकन वापस लेने का आखरी दिन है और 24 अक्टूबर को मतदान और मतगणना होगी.

सचिवालय कर्मचारी संघ चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज

निर्वाचन अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि लेखक अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें देवेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेश चावड़ा, कपिल देव, कजोड़ मल मीणा और अभिमन्यु शर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 23 अक्टूबर को नाम वापस लेने का आखरी दिन है. उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया होगी. 3 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही मतगणना शुरू हो जाएगी और 4 बजे तक अध्यक्ष पद के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- ममता शर्मसारः दुधमुंही बच्ची को फुटपाथ पर बिलखता छोड़ गई 'निर्दयी' मां, 4 दिन तक चिकित्सकों ने की देखरेख

भवानी शंकर ने बताया कि राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के वर्ष 2019 के निर्वाचन के लिए 817 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर सभी प्रत्याशियों को पाबंद किया गया है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरीके का शोर-शराबा सचिवालय परिसर में नहीं करेंगे. शंकर ने बताया कि प्रत्याशी शांतिपूर्ण डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details