जयपुर.सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर सचिवालय परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बता दें कि 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बुधवार को नामांकन वापस लेने का आखरी दिन है और 24 अक्टूबर को मतदान और मतगणना होगी.
निर्वाचन अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि लेखक अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें देवेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेश चावड़ा, कपिल देव, कजोड़ मल मीणा और अभिमन्यु शर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 23 अक्टूबर को नाम वापस लेने का आखरी दिन है. उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया होगी. 3 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही मतगणना शुरू हो जाएगी और 4 बजे तक अध्यक्ष पद के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.