जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने खुद माना है कि जिस तरह से बीते कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश कोरोना की दूसरी पीक संभवत: 15 दिसंबर तक आ सकती है.
कुछ समय पहले खुद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह से यूरोपीय देशों में कोरोना दूसरी लहर देखने को मिली है. ऐसा संभव है कि प्रदेश भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ सकता है. ऐसे में इस तरह से प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ेंःभारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों की हत्या में सरकार की भूमिका संदिग्ध- सतीश पूनिया