जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन और होटल इंडस्ट्री की हालत खराब है. कोरोना के डर से पर्यटकों ने मरुधरा से किनारा कर लिया है. पर्यटन उद्योग की रीढ़ कहे जाने वाले गणगौर उत्सव और राजस्थान दिवस जैसे समारोह रद्द करने पड़े.
पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा
राजधानी जयपुर में आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
पढ़ें- SPECIAL: मानसून से पहले जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम सुधारना बड़ी चुनौती
30 लाख से ज्यादा बेरोजगार
राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान सभी पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए. पर्यटन पर लगातार दूसरे साल कोरोना की मार के चलते 30 लाख से ज्यादा लोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से बेरोजगारी हो गए हैं. टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल बंद होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े टूरिस्ट गाइड, होटल व्यवसायी, ट्रेवल्स समेत अन्य लोग बेरोजगार हो गए हैं. हस्तशिल्प से जुड़े लोक कलाकार भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो गया है.
15 मार्च से होटल की बुकिंग पर असर
राजधानी जयपुर में करीब 1200 होटल हैं. इन होटल्स में करीब 10 हजार से ज्यादा कमरे हैं. मार्च से पहले इन होटलों में करीब 50 से 60 फीसदी बुकिंग थी. लेकिन कोरोना की दहशत के चलते मार्च के बाद बुकिंग गिरने लग गई. मार्च के आखिर तक 15 से 20 फीसदी ही बुकिंग रह गई. मार्च तक 5000 से 5500 हजार कमरे बुक रहते थे. 15 मार्च के बाद 1500 से 2000 तक सिमट गए. अप्रैल में पर्यटन स्थल बंद होने से पर्यटन उद्योग चरमरा गया है.
पर्यटन स्थलों पर कर्फ्यू!
प्रदेश में मार्च महीने में रोजाना औसतन 15000 से 20000 पर्यटक आए थे. 15 मार्च के बाद पर्यटक बिल्कुल कम हो गए. पर्यटन स्थलों पर कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ दिखाई देता है. कोरोना की दूसरी लहर ट्रेवल, होटल, टूरिस्ट गाइड समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की कमर तोड़ने वाली रही है.
पर्यटन उद्योग पर संकट
राजस्थान में दिल्ली, आगरा और जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़, माउंट आबू और जैसलमेर में देश-विदेश के पावणों की काफी चहल-पहल रहती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन उद्योग खस्ताहाल है. टूरिस्ट गाइड, होटल व्यवसायी, रेस्टोरेंट्स, ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स परेशान हैं. हालात इस कदर भयावह हैं कि पर्यटन उद्योग अगले 2 साल तक अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगा, इसकी गुंजाइश बहुत कम दिखाई देती है.