जयपुर.राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का दूसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दूसरे चरण की पंचायत चुनाव में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रदेश में कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान प्रतिशत बता रहा है, कि लोकतंत्र महापर्व में ग्रामीण जनता ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई है.
बता दें, कि राज्य के 25 जिलों की 74 पंचायत समितियों के 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ. हनुमानगढ़ में 91.52 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत जालोर का रहा. जालोर में 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार 2 हजार 333 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए. जिसमें 77 लाख 65 हजार 50 कुल वोटर्स में से 63 लाख 79 हजार 165 मतदाताओं ने मतदान किया.
वहीं शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सुबह 10 बजे तक 11.51 प्रतिशत मतदान रहा, जो 12 बजे तक 28.10%, 3 बजे तक 56.66% और 5 बजे तक 74.38% मतदान हुआ. प्रदेश में कुल 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ.