राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जवाहर कला केंद्र में फिर से जीवंत हुईं भक्त शिरोमणि ‘मीरा‘ - Jaipur Jawahar kala kendr

जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित "कथा बेले" फेस्टिवल के दूसरे दिन अत्यंत मनमोहक तरीके से भक्त शिरोमणि "मीरा" के चित्रण को  जीवंत किया गया. वहीं कार्यक्रम में पेश रिकार्डेड म्यूजिक की भूमिका भी अहम थी.

जयपुर कथा बेले फेस्टिवल , Jaipur news
जीवंत हुई भक्त शिरोमणि ‘मीरा‘

By

Published : Dec 2, 2019, 10:47 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित "कथा बेले" फेस्टिवल के दूसरे दिन कलाप्रेमियों के समक्ष भक्त शिरोमणि "मीरा" फिर से जीवंत हो उठी. दिल्ली के पंडित हरीश गंगानी की कोरियोग्राफी और निर्देशन में आयोजित इस रंगारंग प्रस्तुति में भजनों, गीतों और जयपुर कथक घराने की नृत्य तकनीक परण, कवित्त और चक्कर का उपयोग सबसे विशेष रहा.

जीवंत हुई भक्त शिरोमणि ‘मीरा‘

अत्यंत मनमोहक तरीके से मंचित किया
इस प्रस्तुति में मीरा बाई द्वारा भगवान कृष्ण की प्रतिमा देख मोहित होने, मीरा बाई की शादी, शादी के बाद मीरा बाई के महल से बाहर निकल कृष्ण मन्दिर जाने और संत रैदास द्वारा भक्त शिरोमणि मीरा को एक तारा भेंट करने का अत्यंत रोचक तरीके से चित्रण किया गया.

रोचक तरीके से चित्रण किया
इसके अतिरिक्त मीरा बाई को मारने के लिए किए गए षडयंत्रों, विषपान, वृंदावन में गोस्वामी से मिलने और द्वारका में कृष्ण प्रतिमा में विलीन होने को अत्यंत मनमोहक तरीके से मंचित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ""माई मैं तो सपना में परणया दीनानाथ"", ""थानै काईं-काईं कह समझावां म्हारा सांवरा गिरधारी"", ""मैं गोविंद के गुण गांवा"", ""सावरे के रंग मीरा राची"", ""होली खेलत हैं गिरधारी"", ""क्या-क्या नहीं सुना अब तो दर्शन दो"", आदि गीतों और भजनों की प्रस्तुति बेहद सुंदर रही.

पढ़ें- जयपुरः बालेसर में विशाल विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन, 1500 लोगों ने लिया भाग

रिकार्डेड म्यूजिक की अहम भूमिका
कार्यक्रम में पेश रिकार्डेड म्यूजिक की भूमिका भी अहम थी. इसकी संगीत रचना हेमंत पनवर द्वारा की गई.इसमें शिवानी एवं महेन्द्र का गायन था. संगत करने कलाकारों में मोहित गंगानी (तबला), आशीष गंगानी (पखावज), राहुल (बांसुरी), अदनान (सितार), विकास बाबू (शहनाई) शामिल थे. साउंड रिकार्डिंग हिमांशु और अरूण की थी. कास्ट्यूम डिजाइन स्वयं हरीश गंगानी का था. इस मौके पर जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक (प्रसाशन) ललित भगत सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे.

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान स्वयं पं. हरीश गंगानी (कृष्ण), आशनी मिश्रा (बालिका मीरा), अक्षिता (युवा मीरा), देव सक्सैना (राणा सांगा) और राहुल (गोस्वामी) ने मुख्य रूप से प्रस्तुति दी. नृत्य करने वाले अन्य कलाकारों में नंदिनी खण्डेलवाल, नैनिका गंगानी, पूनम भल्ला, मनीला, सांची, अंशिका के अतिरिक्त अस्मित और दीपक शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details