जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर वर्ल्ड क्लास सिटी बनती जा रही है. आधुनिकता के इस दौर में नए जमाने की तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल हो रहा है. इसकी एक बानगी गुलाबी नगरी के टोंक रोड पर खुले 'द रोबोट रेस्टोरेंट' में देखने को मिलती है. यह रेस्टोरेंट किसी अजूबे से कम नहीं. क्योंकि यहां पर प्रधानमंत्री की पहल के बाद पहला एआई बेस्ड रोबोटिक थीम रेस्टोरेंट खुला है. जहां ग्राहकों का वेलकम करने से लेकर खाने का ऑर्डर लेने, खाना परोसने और बिल लेने तक का काम रोबोट ही कर रहे हैं. खास बात ये है कि सभी रोबोट जयपुर में तैयार किये गए है.
पढ़ें:तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस का यू टर्न, हार्ट अटैक नहीं पिटाई है मौत की वजह
जयपुर में खुले इस रेस्टोरेंट का नाम 'द रोबोट रेस्टोरेंट' है. इस रेस्टोरेंट में एंट्री करते ही खूबसूरत परिधानों में महिला रोबोट कस्टमर का स्वागत करेगी. इसके बाद टेबल पर ग्राहक एलेक्सा से ऑर्डर देंगे. ग्राहक के ऑर्डर पर जब किचन में डिश तैयार हो जाएगी तो रोबोट उसे लेकर ग्राहक की टेबल तक आएगा. ऑर्डर लाने के बाद जब ग्राहक एग्जिट बटन दबाएगा तो रोबोट वापस रोबोट जंक्शन पर जाकर खड़ा हो जाता है. ग्राहकों को खाना परोसने से लेकर बिल देने और उनके साथ सेल्फी लेने तक का काम रोबोट सहज कर रहे हैं.