जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में 25 सितंबर को हुई ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. हालांकि पुलिस ने टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में विभिन्न राज्यों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए भी भेजा है लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों का कोई भी अहम सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. वहीं जिस तरह से हथियारों के दम पर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था उसके बाद से ही इलाके में भय का माहौल व्याप्त है.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग पेशेवर नहीं है. किसी नई गैंग ने ही इस पूरी वारदात को हथियारों के दम पर अंजाम दिया है. फिलहाल बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.