जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. वहीं, पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. मामले में पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों को भी अपनी पीड़ा बताई, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अंत में पीड़ित को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद रामगंज थाने में मामला दर्ज हुआ. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसके रिश्तेदारों ने एक 28 वर्षीय युवती से उसकी शादी करवाई. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद युवती का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया.
शादी के कुछ समय बाद से ही कमलेश (युवती जिससे शादी हुई थी) अपने पति से रुपयों की डिमांड करने लगी और रुपये नहीं देने पर दहेज और आत्महत्या के लिए उकसाने के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. जिस पर पुलिस ने कमलेश को 3 लाख रुपये की शॉपिंग करवाई और नकद राशि भी दिलवाई. इसके बाद कमलेश की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी और पीड़ित ने खुद के प्राइवेट जॉब में होने व आर्थिक स्थिति सही नहीं होने का हवाला देकर उसे और राशि देने में असमर्थता जाहिर की.