राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नकदी, जेवरात और शादी के दस्तावेज लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन...सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - सनसनीखेज मामला

राजधानी के रामगंज थाना इलाके में एक लुटेरी दुल्हन द्वारा नकदी, जेवरात और शादी के तमाम दस्तावेज समेटकर फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताज्जुब की बात यह है कि जब पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से ही इनकार कर दिया.

the robber bride who ran away
फरार हुई लुटेरी दुल्हन

By

Published : Sep 3, 2021, 1:33 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. वहीं, पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. मामले में पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों को भी अपनी पीड़ा बताई, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अंत में पीड़ित को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद रामगंज थाने में मामला दर्ज हुआ. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसके रिश्तेदारों ने एक 28 वर्षीय युवती से उसकी शादी करवाई. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद युवती का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया.

शादी के कुछ समय बाद से ही कमलेश (युवती जिससे शादी हुई थी) अपने पति से रुपयों की डिमांड करने लगी और रुपये नहीं देने पर दहेज और आत्महत्या के लिए उकसाने के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. जिस पर पुलिस ने कमलेश को 3 लाख रुपये की शॉपिंग करवाई और नकद राशि भी दिलवाई. इसके बाद कमलेश की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी और पीड़ित ने खुद के प्राइवेट जॉब में होने व आर्थिक स्थिति सही नहीं होने का हवाला देकर उसे और राशि देने में असमर्थता जाहिर की.

पढ़ें :'20 करोड़ नहीं दिया तो परिवार को जान से मार देंगे'...मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा माजरा

इसके बाद कमलेश रोजाना पीड़ित से झगड़ा करने लगी. एक दिन जब पीड़ित काम पर गया हुआ था तो पीछे से कमलेश ने अलमारी में रखे तमाम नकदी, जेवरात और शादी के दस्तावेज समेटे और घर छोड़ कर चली गई. जब इस बारे में पीड़ित ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बताया और रिश्तेदारों ने पड़ताल की तो कमलेश पहले से शादीशुदा निकली.

पीड़ित ने जब अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि कमलेश की अतुल बैरवा नामक व्यक्ति से शादी हो रखी है. वह अपने पति और गैंग में शामिल अन्य लोगों के साथ मिलकर इसी प्रकार से लोगों से शादी का नाटक करके नकदी और जेवरात लूटने का काम करती है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details