जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर में बदमाशों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़े. वहीं, शराब के नशे में बदमाशों ने खौफ दिखाकर लोगों से बदसलूकी भी की. हालांकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक बदमाश रफ्फू चक्कर हो गए थे.
पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने प्रतापनगर इलाके में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने पत्थरबाजी भी की. साथ ही बदमाशों ने गाड़ियों और दुकानों के शीशे भी तोड़ दिए.
इस घटना से मौके पर तनाव का माहौल हो गया. जिसके बाद भयभीत लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन, पुलिस घटना के काफी घण्टों बाद मौके पर पहुंची. जिसके चलते लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया. वहीं, लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर विरोध जताया.