राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरस घी के दाम में 10 रुपये की कमी, रविवार से से लागू होंगी नई दरें

देशभर में एक तरफ लॉकडाउन से आमजन परेशान हैं. इसी बीच जयपुर डेयरी प्रशासन ने आमजन को राहत पहुंचाते हुए सरस घी के रेट 10 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए हैं.

rate of Saras Ghee reduced, जयपुर न्यूज
सरस घी के दाम में कमी

By

Published : Apr 4, 2020, 7:47 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है. वहीं खाद्य सामाग्री के दामों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आमजन परेशान है. इसी बीच आमजन को राहत पहुंचाते हुए जयपुर डेयरी प्रशासन ने सरस घी के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए हैं. घी के नई दरें रविवार से लागू हो जाएंगी.

सरस घी के दाम में कमी

कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार फैलता जा रहा है. इसी बीच कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जयपुर डेयरी प्रशासन ने आमजन को एक बड़ी राहत भी दी है. जहां लॉकडाउन के बीच सारे खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफा हो गया है. वहीं सरस घी ने आमजन को राहत पहुंचाई है. जयपुर डेयरी प्रशासन ने सरस घी के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए हैं. घी के दाम की नई दरें रविवार से लागू हो जाएगी. सरस डेयरी ने सरस घी के 1 लीटर मोनो कार्टन, 5 लीटर टीन पैक, 15 किलो टिन पैक के साथ ही सरस गाय के घी की दरों में भी कमी है.

पुरानी दर नई दर
1 लीटर मोनो कार्टन 480 रुपए 470 रुपए
5 लीटर टिन पैक 2400 रुपए 2,350 रुपए
15 लीटर टिन पैक 7500 रुपए 7,350 रुपए

यह भी पढ़ें.लॉकडाउन के दौरान पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं चोर

डेयरी फेडरेशन के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क विनोद गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस घी के साथ ही अब सरस के गाय के घी की दरों में भी 10 रुपए कमी की गई है. अभी तक बाजार में सरस गाय के घी का 1 लीटर मोनो कार्टन 525 रुपये में उपलब्ध होता था लेकिन अब यह कार्टन 5 हजार 15 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं रविवार से प्रदेश भर में नई दरें भी लागू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details