जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है. वहीं खाद्य सामाग्री के दामों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आमजन परेशान है. इसी बीच आमजन को राहत पहुंचाते हुए जयपुर डेयरी प्रशासन ने सरस घी के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए हैं. घी के नई दरें रविवार से लागू हो जाएंगी.
कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार फैलता जा रहा है. इसी बीच कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जयपुर डेयरी प्रशासन ने आमजन को एक बड़ी राहत भी दी है. जहां लॉकडाउन के बीच सारे खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफा हो गया है. वहीं सरस घी ने आमजन को राहत पहुंचाई है. जयपुर डेयरी प्रशासन ने सरस घी के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए हैं. घी के दाम की नई दरें रविवार से लागू हो जाएगी. सरस डेयरी ने सरस घी के 1 लीटर मोनो कार्टन, 5 लीटर टीन पैक, 15 किलो टिन पैक के साथ ही सरस गाय के घी की दरों में भी कमी है.
पुरानी दर | नई दर | |
1 लीटर मोनो कार्टन | 480 रुपए | 470 रुपए |
5 लीटर टिन पैक | 2400 रुपए | 2,350 रुपए |
15 लीटर टिन पैक | 7500 रुपए | 7,350 रुपए |