जयपुर. एक तरह देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान डटे हुए तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में बेरोजगार अड़े हुए है. जहां पिछले पांच दिनों से प्रदेशभर के बेरोजगारो का महापड़ाव जारी है. हालांकि शुक्रवार को धरना स्थल पर पहले एडीएम शंकरलाल सैनी पहुंचे तो उसके बाद डीएसओ राष्ट्रदीप यादव, लेकिन फिर भी वार्ता बेनतीजा रही.
बेरोजगारों का महापड़ाव जारी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनरतले जयपुर के बाइस गोदाम के पास चल रहे इस महापड़ाव में बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यार्थी डटे हुए है. जहां कई बेरोजगार अभ्यर्थी अनशन भी कर रहे है. खास बात यह है कि, किसान आंदोलन की तरह यहां पर भी लंगर लग रहा है. जहां बेरोजगार सड़क पर दो रोटी खाकर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे है. जहां कई महिलाए अपने बच्चों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है.
धरना स्थल पर अनशन पर बैठी गुड़ामालानी निवासी अणदू देवी ने बताया कि, नर्सिंग भर्ती 2013 में पदों को लेकर पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठी हुई है. जहां बिना सुविधाएं बेरोजगार अभ्यर्थी बैठे हुए है, लेकिन राज्य सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है. ऐसे में अनशन पर बैठे बेरोजगारो को एक ही मांग है कि, जब तक मांगे पूरे नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें-जयपुर: 7 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, विस्थापितों ने बताई अपनी समस्या
इधर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के साथ प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब 1 घण्टे धरना स्थल पर वार्ता चली, जिसमें एक-एक बिंदु को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. वार्ता के दौरान राष्ट्रदीप यादव ने तमाम बिंदु नोट किए और कहा कि, कलेक्टर, कार्मिक विभाग के अधिकारियों और मुख्यमंत्री स्तर के अधिकारियों से बात करके जो मामले में भी हल हो सकते है. उन मामलों में लिखित में आदेश जारी करवाने की कोशिश करेंगे. इस पर उपेन यादव ने कहा कि, जब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर लिखित में कुछ नहीं मिल जाता तब तक महापड़ाव जारी रहेगा.