जयपुर. एक अगस्त से शुरू हुई परिवहन विभाग की डाक योजना अभी भी लोगों के लिए दुखदाई बनी हुई है. इस बीच अगले महीने दिवाली आ रही जो कि अधिकारियों की चिंता और बढ़ा रही है. कारण यह है कि दिवाली पर जयपुर में वाहनों की खरीद दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में आरसी संख्या ज्यादा होने पर अव्यवस्था भी होगी.
जयपुर में डीलरों के यहां से खरीदे जाने वाले नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों की आरसी प्रिंट होने झालाना परिवहन कार्यालय ही जाती है. 450 आरसी रोज प्रिंट होकर डाक विभाग जा रही है. इस काम में महज एक कर्मचारी लगा है.
लोगों को घरों तक की आरसी 15 से 20 दिन में मिल रही है. श्राद्ध पक्ष निकलते ही दिवाली तक वाहनों की खरीद का आंकड़ा बढ़ जाएगा. बता दें, इस बीच लोगों को 1 महीने में भी आरसी हाथ नहीं आएगी और लोग परेशान भी होंगे. इधर, दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आरटीओ स्तर पर कोई तैयारी भी नहीं की गई है.
पढ़ेंः आर्टिकल 370 हटने से सचिन पायलट को भी खुश होना चाहिए : गडकरी
पिछले 5 साल दीवाली में ये रही वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या
- 2015: 1 नवंबर से 15 नवंबर - 13 हजार
- 2016 : 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर- 16 हजार
- 2017: 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर- 22 हजार
- 2018: 15 अक्टूबर से 10 नवंबर- 23 हजार