राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास - राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच स्पीकर सीपी जोशी की याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस पर सोमवार को अगली सुनवाई होगी. इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर किसी की नजर सुप्रीम कोर्ट और स्पीकर पर टिकी हुई है.

Minister Pratap Singh Khachariwas, ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज
प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

By

Published : Jul 23, 2020, 9:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच स्पीकर सीपी जोशी की याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस पर सोमवार को अगली सुनवाई होगी. इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर किसी की नजर सुप्रीम कोर्ट और स्पीकर पर टिकी हुई है. राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरे.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

वहीं उन्होंने अपना व्यक्तिगत मत बताते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा के इंटरनल मैटर पर किसी को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए. वहीं इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में बीच-बचाव करने की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र जाने के बाद अब प्रधानमंत्री को एक्शन लेना चाहिए. जिससे कि लोगों को उन प्रधानमंत्री पर भरोसा हो जो सरकार गिराने और बनाने से उठकर मैसेज दे रहे हैं. उन्होंने कहा की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल वहां सुमित्रा सिंह यह बात कह चुके हैं किस तरीके से स्पीकर के क्षेत्राधिकार में कोई इंटरफेयर नहीं कर सकता है.

पढ़ेंःफ्लोर टेस्ट के लिए संख्या बल को लेकर हम आश्वस्त, हमारे पास है बहुमत: अजय माकन

स्पीकर जोशी की एसएलपी की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या कुछ हुआ, जानिए एक नजर में

सुप्रीम कोर्ट ने सचिन पायलट को स्पीकर की ओर से नोटिस देने के मामले में दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा है कि हाईकोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के निर्णय के अधीन रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details