जयपुर.राजधानी में शुक्रवार को तेज बारिश का कहर देखने को मिला. अलसुबह से ही करीब 10 घंटे की हुई बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचा दी. जयपुर के दिल्ली रोड की घाटी पर पहाड़ी गिरने से रास्ता बंद हो गया, जिसके चलते लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया.
तेज बारिश होने से पहाड़ी के पत्थर एक साथ नीचे ढह गए और पूरा हाईवे का रास्ता जाम हो गया. पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रास्ते को दोनों साइड से बंद कर यातायात को एकतरफा कर दिया, ताकि कोई हादसा ना हो सके. यातायात एकतरफा करने से वाहनों का भी जाम लग गया. वाहन चालकों को निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली रोड सबसे व्यस्ततम मार्ग माना जाता है और काफी संख्या में वाहनों का आवागमन भी रहता है. ऐसे में रास्ता बंद होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बुलडोजर की सहायता से राहत कार्य शुरू किया. वहीं, बंध की घाटी के नीचे जलमहल के पीछे की तरफ नाली का तेज बहाव उफन कर सड़क पर बहने लगा. जिससे हाईवे पर भी काफी ज्यादा पानी भर गया.