राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में कहर बनकर बरसी बारिश, पहाड़ गिरने से जयपुर-दिल्ली हाईवे बंद - Rain news jaipur

राजधानी में शुक्रवार को तेज बारिश का कहर देखने को मिला. अलसुबह से ही करीब 10 घंटे की हुई बारिश ने कई जगह पर तबाही मचा कर रख दी. जयपुर के दिल्ली रोड की घाटी पर पहाड़ी गिरने से रास्ता बंद हो गया. जिसके बाद लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया.

Monsoon news jaipur, बारिश न्यूज जयपुर
राजधानी में बारिश बनकर बरसी आफत

By

Published : Aug 14, 2020, 7:22 PM IST

जयपुर.राजधानी में शुक्रवार को तेज बारिश का कहर देखने को मिला. अलसुबह से ही करीब 10 घंटे की हुई बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचा दी. जयपुर के दिल्ली रोड की घाटी पर पहाड़ी गिरने से रास्ता बंद हो गया, जिसके चलते लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया.

राजधानी में बारिश बनकर बरसी आफत

तेज बारिश होने से पहाड़ी के पत्थर एक साथ नीचे ढह गए और पूरा हाईवे का रास्ता जाम हो गया. पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रास्ते को दोनों साइड से बंद कर यातायात को एकतरफा कर दिया, ताकि कोई हादसा ना हो सके. यातायात एकतरफा करने से वाहनों का भी जाम लग गया. वाहन चालकों को निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली रोड सबसे व्यस्ततम मार्ग माना जाता है और काफी संख्या में वाहनों का आवागमन भी रहता है. ऐसे में रास्ता बंद होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बुलडोजर की सहायता से राहत कार्य शुरू किया. वहीं, बंध की घाटी के नीचे जलमहल के पीछे की तरफ नाली का तेज बहाव उफन कर सड़क पर बहने लगा. जिससे हाईवे पर भी काफी ज्यादा पानी भर गया.

नीचे की तरफ निकलने वाले वाहनों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए और लोगों को राहत पहुंचाई गई. वहीं बंध की घाटी पहाड़ी पर झरने भी शुरू हो गए. पानी के झरने देखने के लिए काफी संख्या में लोग घाटी पर पहुंचे और सेल्फी लेनी शुरू कर दी.

पढ़ें-जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर

पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए भीड़ को मौके से हटाया. पहाड़ी से लगातार पत्थर फिसल कर नीचे गिर रहे थे. साथ ही झरने देखने के लिए पहुंचे लोगों को भी पुलिस ने मौके से हटाया. बता दें कि काफी सालों बाद बंध की घाटी पहाड़ी पर झरने देखने को मिले हैं.

शुक्रवार को कई वर्षों बाद तेज बारिश हुई है. जिससे पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. कई जगह पर मकान गिरने सूचनाएं मिली तो कई जगह वाहनों के बहने की, तो कहीं लोगों के बहने की भी सूचनाएं सामने आई हैं. फिलहाल बंध की घाटी में राहत कार्य चालू है. जल्द पत्थरों को साइड में हटाकर यातायात सुचारु किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details