जयपुर. पूरे देश और दुनिया भर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और डॉक्टरों का यही कहना है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है और इसके लिए जन जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. इस जन जागरूकता को देखते हुए जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने गांधी जयंती पर गांधी का एक चित्र बनाया है.
जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मास्क पहने हुए हैं. चंद्रगुप्त प्रकाश गुप्ता का कहना है कि यदि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी होते तो वे आम जनता को मास्क पहनने का संदेश देते हुए इसी तरह से जागरूक करते. चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में गांधी जी का 150 वी जयंती वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसे देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक चित्र बनाया है.
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना लगातार फैलता जा रहा है. गांधी जी के चेहरे पर मास्क लगाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि वर्तमान में कोरोना की सबसे बड़ी दवाई या वैक्सीन यही मास्क है. मास्क पहन कर ही कोरोना से बच सकते हैं.