जयपुर.आदेशों की पालना नहीं होने पर एक बार फिर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को सख्ती दिखानी पड़ी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी कर सख्ती से पालना करने को कहा है.
दरअसल मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना नहीं होने की शिकायत जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने 15 दिन में दोबारा यह आदेश जारी किए. जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यसचिव के आदेशों को हवा में उड़ा रहे अधिकारी-कर्मचारी, फिर जारी करने पड़े आदेश आदेश में कहा गया कि सरकारी कार्यालय में प्राप्त होने वाले परिवाद प्रार्थना पत्र प्राप्त रसीद नहीं दिए जाने की शिकायतों लगातार मिल रही है. ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी निर्देश को गंभीरता से लें. साथ ही विभाग आवश्यक रूप से अपने कार्यालय अधिकारियों की ईमेल आईडी भी अंकित करें. जिसमें उचित पत्राचार किया जा सके.
पढ़ेंःवकीलों को कई बार झूठ का सहारा लेना पड़ता होगा, इसमें जरा सा भी सुधार जनता का कल्याण करेगा: राज्यपाल
गौरतलब है कि 25 सितंबर 2019 को सरकार ने एक परिपत्र जारी किया था जिसमें परिवाद, प्रार्थना पत्रों और परियोजनाओं पर आवश्यक रूप से प्राप्ति रसीद देने के निर्देश दिए थे. प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी परिपत्र में 18 मार्च 2016 और 27 जून 2019 के परिपत्रों का हवाला दिया था. लेकिन इन आदेशों का सख्ती से पालन नहीं किया गया, ऐसे में दोबारा से मुख्य सचिव ने ये आदेश निकाले हैं.