जयपुर.प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि रामगंज क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से लगातार सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. यही नहीं रामगंज क्षेत्र के अलावा चिकित्सा विभाग की टीम प्रदेश में लगातार स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य कर रही है.
दरअसल, रामगंज और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सैंपलिंग को लेकर खबरें सामने आई थी कि कई क्षेत्रों में सैंपलिंग का कार्य नहीं किया जा रहा. इसमें मुख्य रूप से रामगंज इलाका है, जोकि प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट केंद्र भी है. वहां अब चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपलिंग का कार्य बंद कर दिया है, जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि सैंपल कलेक्शन से जुड़ी जो खबरें सामने आ रही थी, वह भ्रामक है और चिकित्सा विभाग की ओर से रामगंज क्षेत्र में लगातार सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.