राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन से मिले सचिन पायलट - sachin pilot news

राजस्थान सियासी संग्राम का देर से ही सही पर सही दिशा में निपटारा करना कांग्रेस आलाकमान ने शुरू कर दिया है. अविनाश पांडे की छुट्टी और अजय माकन की नियुक्ति ये दर्शाती है कि आलाकमान इसको गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच सचिन पायलट ने सबसे पहले उन्हें ट्वीट कर बधाई दिया. जिससे अब राजनीति गलियारों में इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है.

etv bharat hindi news, jaipur news
अजय माकन से मिले सचिन पायलट

By

Published : Aug 17, 2020, 10:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन बना दिए गए हैं. अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद सबसे पहले उन्हें ट्वीट कर बधाई देने वाले भी सचिन पायलट रहे. इसके साथ ही सोमवार को माकन से सबसे पहले मुलाकात कर उन्हें राजस्थान प्रभारी के रूप में मिली नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं देने के लिए भी सचिन पायलट ही पहुंचे.

सचिन पायलट और अजय माकन की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अविनाश पांडे की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से कर चुके थे और वह चाहते थे कि अविनाश पांडे इस पद से हटे. ऐसे में अजय माकन के साथ उनकी मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.

पढ़ेंःराजस्थान के सियासी संग्राम की गुत्थी सुलझाएगी कांग्रेस की 'तिकड़ी'...गांधी परिवार के हैं नजदीकी

बता दें कि रविवार को अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया. उसके बाद सचिन पायलट और पायलट कैंप के विधायकों ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात करीब 10:00 बजे के आसपास जब ट्विटर पर माकन को बधाई दी. उसके बाद ही राजस्थान के बाकी नेताओं ने भी यह करना शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details