जयपुर. बगरू नगर पालिका क्षेत्र के रीको इडंस्ट्रीयल एरिया में दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के चलते दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लॉकडाउन से जहां फैक्ट्रियों में काम बंद हो गया है, वहीं अब उन लोगों के लिए खाने-पीने का संकट भी खड़ा हो गया है. मजदूर वर्ग के लोगों के परिवार का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा है.
जहां राजस्थान सरकार का दावा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करेगा. वहीं बगरू नगर पालिका क्षेत्र में मजदूरों को न तो राशन किट नसीब हो रही है और न ही खाने के पैकेट. ऐसे में लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन अपने चहेतों और मिलने वालों को तो राशन किटे वितरित कर रहे हैं. लेकिन जिन्हें जरूरत है उन्हें अब तक एक बार भी राशन किट उपलब्ध नहीं करवाई गई है.
शनिवार को रीको क्षेत्र में जब सर्वे किया गया तो, दिहाड़ी मजदूरों का कहना था कि हमें अब तक किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता प्रदान नहीं की गई है. जब हम पालिका कार्यालय जाते हैं, तो रास्ते में पुलिस वाले हमें डरा-धमका कर वापस भेज देते हैं. अगर हम किसी प्रकार नगर पालिका पहुंच भी जाते हैं, तो नगर पालिका के गेट नहीं खोले जाते हैं और हमें वापस निराश होकर लौटना पड़ता है.
इनका कहना है कि या तो हमें राशन साम्रगी उपलब्ध करवाई जाए या फिर हमें अपने-अपने घर भेज दिया जाए. जिससे हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को खाना खिला सकें. अगर हमें घर नहीं भेजा गया, तो हम कोरोना से मरे या ना मरे, लेकिन भूख से जरूर दम तोड़ देंगे.
पढ़ें:राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट