जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शनिवार को झुंझुनू और धौलपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. बरसात और ओलो की वजह से एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई. इस समय गेहूं की फसल के कटाई का समय है, ऐसे में ओले और बरसात की वजह से फसल भी खराब हो गई.
शुक्रवार देर शाम भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात हुई है, जिसके साथ ही शनिवार को झुंझुनू और धौलपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि हुई है. धौलपुर के कंचनपुर, बाड़ी, सहित कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई.पढ़ें:अजमेरः भारी सुरक्षा के बीच दरगाह पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन, पेश की चादर
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हुई है. हालांकि पूर्वी राजस्थान में मौसम बना रहा, इसके साथ ही प्रदेश में हुई बरसात की वजह से तापमान पर कोई असर देखने को नहीं मिला. शनिवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान की बात की जाए तो, ज्यादातर शहरों में तापमान 30 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया है.