जयपुर.शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक युवती को छेड़ रहे तीन युवकों को जब युवती के साथ मौजूद युवक ने टोका तो तीनों ने सरेराह युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया.
यह पूरा घटनाक्रम राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में घटित हुआ. बड़ी बात यह है कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बावजूद मानसरोवर के नारायण विहार इलाके में सड़क किनारे ढाबे पर देर रात यह वारदात हुई.
पढे़ं-जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए
मानसरोवर के नारायण विहार इलाके में सड़क किनारे एक ढाबे पर 9 दिसंबर की रात 11 बजे पीड़ित युवक-युवती खाना खा रहे थे. इस दौरान आए बाइक सवार तीन युवकों ने युवती को अश्लील इशारे किए और छेड़खानी करना शुरू कर दिया. इस पर युवती के साथ मौजूद युवक अभिषेक सोनी ने बदमाशों का विरोध किया तो धमकी देकर बदमाश वहां से चले गए. कुछ देर बाद बदमाश लौटे और अभिषेक को उसकी कार से बाहर खींच कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया.
हमला करने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों की सारी करतूत ढाबे के पास ही एक बिल्डिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.