जयपुर. राजस्थान में पहले मंत्री अपने घरों पर जनसुनवाई कर रहे थे. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी सप्ताह में 5 दिन जनसुनवाई होने लगी. लेकिन अब जल्द ही प्रभारी मंत्री जिलों में भी जनसुनवाई करते नजर आएंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इस बात की जवाबदेही तय होगी कि क्यों कोई व्यक्ति फरियाद लेकर अपने जिले से जयपुर तक पहुंच रहा है. ऐसे में जिम्मेदार ब्यूरोक्रेट्स पर कार्रवाई भी होगी. इसी को लेकर अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए गहलोत सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रभारी मंत्री अपने जिलों में भी जनसुनवाई करेंगे.