राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्टः एमबीएस आरक्षण पर बुधवार को वीसी के जरिए दोबारा होगी सुनवाई - जयपुर खबर

राजस्थान हाईकोर्ट में गुर्जर सहित अन्य जातियों को एमबीसी के तहत पांच फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ मंगलवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई जारी रही. बता दें, याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि गुर्जर सहित पांच जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि जो पिछड़ी जातियां हैं उनके बारे में अध्ययन ही नहीं किया गया.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High Court

By

Published : Aug 6, 2019, 9:10 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में गुर्जर सहित अन्य जातियों को एमबीसी के तहत पांच फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ मंगलवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई जारी रही. वहीं, अदालत ने बुधवार को भी दोपहर 3.30 बजे दोबारा वीसी के जरिए सुनवाई करेगी.

बता दें, मुख्य न्यायाधीश एस. रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश विनीत माथुर की खंडपीठ ने जोधपुर हाईकोर्ट में बैठकर वीसी के जरिए याचिकाकर्ता अरविन्द शर्मा के वकील की बहस सुनी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने भी जयपुर हाईकोर्ट में अपनी बहस शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई सुनवाई

दरअसल, याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि गुर्जर सहित पांच जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि जो पिछड़ी जातियां हैं उनके बारे में अध्ययन ही नहीं किया गया. इसकी को लेकर जयपुर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details