राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह की राजनीति लेकर आ रहे हैं, यदि आज भैरोंसिंह शेखावत होते तो बहुत खुश होते: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर में बुधवार को पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की 96वीं जयंती के अवसर पर एक सर्व धर्मसभा का आयोजन किया गया. वहीं इस आयोजन में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता भैरोंसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

भैरों सिंह शेखावत की 96 वीं जयंती, 96th birth anniversary of Bhairon Singh Shekhawat

By

Published : Oct 24, 2019, 3:14 PM IST

जयपुर. शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम के पास स्थित भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 96वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को एक सर्व धर्मसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मोदी की तारीफ की

इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भैरोंसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी. वहीं श्रद्धांजलि देने आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कमल को पल्लवित और पुष्पित करने में भैरों सिंह शेखावत का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में दीनदयाल जी का अंत्योदय परिलक्षित होता है. वहीं मेरे जैसे अनेक कार्यकर्ताओं की फौज उन्होंने तैयार की. इस फौज ने उनके व्यक्तित्व, जीवन और आचरण का अनुसरण किया है. तभी आज समाज में किसी न किसी स्तर पर खड़े हैं.

पढ़ेः राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भैरोसिंह शेखावत एक बहुत बड़ी राजनीतिक हस्ती थे. वे हमारे प्रेरणा स्त्रोत है. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह की राजनीति लेकर आ रहे हैं. ऐसे में भैरोसिंह शेखावत आज होते तो वह बहुत खुश होते.

प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भैरोसिंह शेखावत एक युगपुरुष थे और उनके दूसरे दलों से भी बहुत अच्छे संबंध रहे. उन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठकर भारत की संस्कृति के अनुसार राजनीति की. उसी बात के लिए इन्हें पूरे देश में जाना जाता था. राजस्थान की माटी से उन्हें बेहद लगाव था.

पढ़ेः करतारपुर गलियारा : पाकिस्तान द्वारा टैक्स वसूली का विरोध, राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस नेता बोले- ये ओछी मानसिकता

यह नेता भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने

भाजपा के दिग्गज नेता चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी, राजेंद्र राठौड़, विधायक नरपत सिंह राजवी आदि भैरोसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इनके अलावा सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और अश्क अली टांक भी भैरोसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

पढ़ेः अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

साधु संतों ने भी दी श्रद्धांजलि

भैरोसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने के लिए कई साधु महात्मा भी आए थे. सभी ने स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर भैरोसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी. इस सर्वधर्म सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. बड़ी संख्या में आम लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भैरोंसिंह शेखावत को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details