राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : हत्या का आरोपी 'खरगोश' गिरफ्तार...जानें मामला - जयपुर में बदमाश की गोली मारकर हत्या

जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोडाला थाना इलाके में गोली मारकर बदमाश सचिन मीणा की हत्या करने वाले शातिर बदमाश कपिल उर्फ खरगोश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.

crook arrested in jaipur, जयपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में गोली मारकर बदमाश सचिन मीणा की हत्या करने वाले शातिर बदमाश कपिल उर्फ खरगोश को गिरफ्तार करने में सोडाला थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.

जयपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश भरतपुर का रहने वाला है, जो दुष्कर्म के एक प्रकरण में भरतपुर से फरार चल रहा है. वारदात में दो अन्य बदमाश भी शामिल है. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि राजधानी के सोडाला थाना इलाके में 8 नवंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करके एक अन्य बदमाश सचिन मीणा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक भरतपुर का रहने वाला था और उसकी भरतपुर के अन्य बदमाशों से रंजिश थी. जिसे मद्देनजर रखते हुए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ को भरतपुर भेजा गया.

पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र के आधार पर सूचना इकट्ठा कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कपिल जांगिड़ उर्फ खरगोश को गिरफ्तार किया. आरोपी ने 5 लाख रुपए की सुपारी लेने के बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

पढे़ं-पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली

हत्यारे के 1 साथी की मृतक के साथ पुरानी रंजिश थी और उसी रंजिश के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में जुटी है और इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details