जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में गोली मारकर बदमाश सचिन मीणा की हत्या करने वाले शातिर बदमाश कपिल उर्फ खरगोश को गिरफ्तार करने में सोडाला थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश भरतपुर का रहने वाला है, जो दुष्कर्म के एक प्रकरण में भरतपुर से फरार चल रहा है. वारदात में दो अन्य बदमाश भी शामिल है. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि राजधानी के सोडाला थाना इलाके में 8 नवंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करके एक अन्य बदमाश सचिन मीणा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक भरतपुर का रहने वाला था और उसकी भरतपुर के अन्य बदमाशों से रंजिश थी. जिसे मद्देनजर रखते हुए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ को भरतपुर भेजा गया.