जयपुर. प्रदेश के सभी RTO और DTO कार्यालय में हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इस्पेक्टर और लिपिकों का रोस्टर किया जाता है. लेकिन जयपुर RTO सहित प्रदेश भर के कई DTO के द्वारा इस बार के रोस्टर के अंतर्गत गड़बड़ी सामने आया है. ऐसा इसलिए क्योंकि RTO और DTO अधिकारियों की मनमानी के चलते परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से नाराजगी भी जताई गई है.
बता दें 6 महीने से अधिक समय से एक ही जगह पर काम कर रहे निरीक्षक और कुछ जगह पर 6 महीने से कम समय में ही काम कर रहे निरीक्षकों का रोस्टर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों को भी 1 साल से नहीं बदला गया है. प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों से पिछले 3 आदेशों की प्रति पिछले 2 रोस्टर में किस कार्मिक को कहां लगाया इसकी जानकारी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने मांगी हैं.
पढ़ें-RTO कार्यालय में कब शुरू होगी फिटनेस?...तत्कालीन आयुक्त के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना
वही 26 अगस्त तक सभी को यह जानकारी परिवहन आयुक्त को उपलब्ध करानी होगी. यदि कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है, तो उसके ऊपर भी आयुक्त रवि जैन की गाज गिर सकती है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों का दौर भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में यदि कोई भी अधिकारी अपनी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराता है, तो उसके ऊपर गाज गिर सकती है.
पढ़ें-परिवहन विभाग के अधिकारियों की मनमर्जी, समय पर जारी नहीं किया रोस्टर
ETV भारत के द्वारा रोस्टर में गड़बड़ी को लेकर खबर की गई थी प्रकाशित
गौरतलब है कि जयपुर आरटीओ में समय पर रोस्टर नहीं होने और अपने पसंदीदा अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाने पर ईटीवी भारत की ओर से खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद परिवहन आयुक्त को भी अवगत कराया गया था. ऐसे में परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों से जवाब मांगा है.