जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब किया है. न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी और न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की खंडपीठ ने यह आदेश इरशाद और राज्य सरकार की ओर से दायर अपीलों पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए दिए.
अपील में एडीजे कोर्ट, अलवर के गत 14 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत कोर्ट ने पहलू खान की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया था. अपीलार्थी परिजनों की ओर से अपील के साथ एक प्रार्थना पत्र भी पेश कर बरी किए लोगों को गिरफ्तारी वारंट से तलब कर अपील के निस्तारण तक जेल में रखने की गुहार की गई है.