जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने दो साल पहले विभाग के मंत्री के निर्देश पर निलंबित किए गए कर्मचारी का निलंबन आदेश रद्द कर दिया है. न्यायाधीश एसपी शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश याचिकाकर्ता किन्तुराम मीणा की याचिका को मंजूर करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता नादौती पंचायत समिति में स्टोर कीपर के तौर पर कार्यरत था. पंचायत समिति को निर्माण कार्यों के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया था और स्टोर कीपर होने के कारण वर्क ऑर्डर जारी होने से लेकर भुगतान तक का काम याचिकाकर्ता को ही करना था.
इसी कारण याचिकाकर्ता ने सरकारी निर्देश के अनुसार भुगतान प्राप्त कर निर्माण करने वाली फर्मों को भुगतान किया था. इस संबंध में उप-प्रधान ने तत्कालीन प्रधान पर सीधे फर्म को भुगतान करने के स्थान पर याचिकाकर्ता के जरिए भुगतान करने की शिकायत की थी.