राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घर पर रहकर इलाज करा रहे मरीजों को मिले ऑक्सीजन रिफिल की अनुमति : कर्णावट - Greater Municipal Corporation Deputy Mayor Puneet Karnavat

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन ने सभी ऑक्सीजन प्लांट को निर्देश देते हुए कहा है कि जो मरीज घर पर अपना इलाज करवा रहे हैं, उनका सिलेंडर रिफिल ना करें. मामले को लेकर ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर मरीजों के ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करने की मांग की है. जिससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News,  Corona case in jaipur
ग्रेटर नगर निगम उप महापौर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के सिंलेडर को रिफिल करने के आदेश दिए हैं

By

Published : May 2, 2021, 3:38 PM IST

जयपुर.कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. वहीं विशेषज्ञों की माने तो कोरोना पॉजिटिव 80 से 90% मरीजों को अमूमन ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है. इस बीच घर पर रहकर इलाज करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन रिफिल की अनुमति के लिए ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

पुनीत कर्णावट ने पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे सैकड़ों मरीज है जो कोविड-19 या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें घर पर रहकर ही अपने इलाज के लिए निरंतर ऑक्सीजन की आवश्यकता है. अभी जिला प्रशासन की ओर से सभी ऑक्सीजन प्लांट को ये निर्देशित किया गया है कि किसी भी मरीज को जो घर पर रहकर अपना इलाज कर रहे हैं, उनके ऑक्सीजन सिलेंडर का रिफिल ना करें. इस निर्णय से बहुत से मरीजों की जान पर बन आई है.

इस संदर्भ में पुनीत कर्णावट ने जिला कलेक्टर से बात भी की है. लेकिन इस पर कोई उचित निर्णय अभी तक नहीं लिया गया. उप महापौर का कहना है कि जिला प्रशासन को इस संदर्भ में तुरंत उचित निर्णय लेते हुए, ऐसे सभी मरीजों को जिन का इलाज ऑक्सीजन के बिना संभव नहीं है, उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने की अनुमति देनी चाहिए. ऐसा करके सैकड़ों मरीजों के जीवन को बचाया जा सकेगा.

पढ़ें-Rajasthan By Election results 2021 :चूरूः सुजानगढ़ उपचुनाव के नतीजे अटके, एक ईवीएम मशीन हुई खराब, वीवीपेट से हो रही मतगणना

विशेषज्ञों ने ऑक्सीजन का संकट कम करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं. जिसके तहत ऑक्सीजन लेवल यदि 94 पर स्थिर है तो ऑक्सीजन हटाने, ज्यादा ऑक्सीजन से फेफड़े खराब होने के संबंध में मरीज को समझाने, घर में अनावश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक नहीं करने जैसे उपाय बताए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details