राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#JeeneDo : शादी का झांसा देकर लिव-इन में रखा...फिर दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को दिया अंजाम - महिला अपराध

युवती ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है. मामला रविवार को दर्ज हुआ है. पीड़िता के बयान लिए जाएंगे और मेडिकल करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर में युवती के साथ गैंगरेप
जयपुर में युवती के साथ गैंगरेप

By

Published : Aug 9, 2021, 8:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. तीन युवकों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. एक युवक ने युवती को लिव इन रिलेशनशिप में रखा और शादी का झांसा देकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. वहीं युवती ने आरोपियों पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

युवती की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपए भी निकाल लिए. युवती ने करधनी थाने में दुष्कर्म कर धोखाधड़ी से 5 लाख रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक कोर्ट के द्वारा इस्तगासा से युवती ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता युवती ने एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया.

पढ़ें- जैन मंदिर चोरी प्रकरण : कचरा बीनने वाले ने चुराई थी 5 बेशकीमती मूर्तियां...चोर और मूर्ति खरीदार दोनों गिरफ्तार

युवती के मुताबिक शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत होती थी. आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को लिव इन रिलेशनशिप में रखना शुरू कर दिया. काफी दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई को आरोपी ने अपने दोस्त जयपाल और शशि को साथ लेकर गैंग रेप किया.

इसके बाद युवती को रिपोर्ट दर्ज कराने की बात पर जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देकर युवती के खाते का चेक लिया और उस पर धोखे से साइन करवा लिए. आरोपियों ने चेक को बैंक खाते में लगा कर 5 लाख रुपये निकाल लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details