राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की फेक ID बनाकर मांगे पैसे, जानें पूरा मामला - आकाश चोपड़ा की फेक ID बनाकर मांगे पैसे

शुक्रवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, ठग ने जयपुर में क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले और क्रिकेट एक्सपर्ट जावेद खान से भी 10 हजार रुपये मांगे.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
पूर्व क्रिकेटर की फेक आईडी बनाकर मांगे पैसे

By

Published : Sep 25, 2020, 8:15 PM IST

जयपुर.इन दिनों फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक मामला राजधानी में भी सामने आया है, जिसमें पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगे गए हैं.

पूर्व क्रिकेटर की फेक आईडी बनाकर मांगे पैसे

मामले को लेकर जयपुर में एक क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले और क्रिकेट एक्सपर्ट जावेद खान ने बताया कि 2 दिन पहले उनके फेसबुक पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा की फेक आईडी बनाकर कोई उनसे पैसे मांग रहा था. जिसके बाद फेक आईडी बनाने वाले व्यक्ति ने क्रिकेटर के मैसेंजर पर 10 हजार पेटीएम करने की बात कही. हालांकि, तुरंत जावेद ने उस आईडी को ब्लॉक कर दिया और अगले ही दिन नजदीकी थाने में मामले की जानकारी दी.

जिसके बाद ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई. शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने जांच करने की बात कही है. दरअसल, काफी समय से फेसबुक पर इस तरह से फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द

ऐसे में कई लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. ऐसे में खुद पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की फेक आईडी से पैसे मांगने के मामले सामने आए तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें, ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details