जयपुर.इन दिनों फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक मामला राजधानी में भी सामने आया है, जिसमें पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगे गए हैं.
मामले को लेकर जयपुर में एक क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले और क्रिकेट एक्सपर्ट जावेद खान ने बताया कि 2 दिन पहले उनके फेसबुक पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा की फेक आईडी बनाकर कोई उनसे पैसे मांग रहा था. जिसके बाद फेक आईडी बनाने वाले व्यक्ति ने क्रिकेटर के मैसेंजर पर 10 हजार पेटीएम करने की बात कही. हालांकि, तुरंत जावेद ने उस आईडी को ब्लॉक कर दिया और अगले ही दिन नजदीकी थाने में मामले की जानकारी दी.