राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली 2021 का चौथा दिन, सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए 1978 युवाओं ने लगाई दौड़

राजधानी जयपुर में सेना भर्ती रैली के चौथे दिन सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए 4069 में से 1978 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. यह सेना भर्ती 30 मार्च तक होगी.

Sena Bharti Rally in Jaipur,   Rajasthan News
सेना भर्ती रैली 2021 का चौथा दिन

By

Published : Mar 11, 2021, 3:34 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर में कुंडा स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर सेना भर्ती चल रही है. सेना भर्ती के चौथे दिन सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए 4069 में से 1978 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. जयपुर जिले से फुलेरा, मोजमाबाद, सांगानेर, फागी, जयपुर तहसील, सीकर जिले के श्रीमाधोपुर और टोंक जिले के उनियारा तहसील के अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए.

सेना भर्ती रैली 2021 का चौथा दिन

पढ़ें- Jaipur Sena Bharti Rally: 4169 में से 2085 युवाओं ने लगाई दौड़, दलालों के चंगुल से बचने का दिया संदेश

बता दें, सुबह 4 बजे से ही दौड़ शुरू हुई जो करीब 7:30 बजे तक चली. नियमों के अनुसार 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई. सेना भर्ती दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए कॉन्फिडेंस की जरूरत है और अपनी मेहनत से सेना भर्ती में आना चाहिए. यहां पर पारदर्शिता के साथ सेना भर्ती चल रही है.

जानकारी के अनुसार सेना भर्ती 8 मार्च से 30 मार्च तक होगी. सेना भर्ती में सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए 9 मार्च से 12 मार्च तक, सोल्जर क्लर्क के लिए 13 मार्च से 15 मार्च और जीडी भर्ती के लिए युवा 16 मार्च से 27 मार्च तक दौड़ में शामिल होंगे. आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड पर सेना भर्ती की तमाम व्यवस्थाओं के लिए 17 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

पढ़ें- नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान: बेरोजगारों ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निकाली बैलगाड़ी रैली

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा खुद व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे हैं. सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले जारी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. अभ्यर्थियों को हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और बिना मास्क के भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि दौड़ के दौरान मास्क अनिवार्य नहीं रखा गया है.

सीकर से 33,056 युवाओं ने किया आवेदन

सेना भर्ती में सबसे ज्यादा सीकर जिले से 33,056 युवाओं ने जज्बा दिखाया है. वहीं, जयपुर जिले के 29,474 और टोंक जिले के 6063 अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. सेना भर्ती को लेकर सैन्य अधिकारियों ने आमजन से भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है. सेना की ओर से दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों को दलालों के चंगुल से बचने की सलाह दी है. अभ्यर्थियों को खुद की मेहनत पर भरोसा रखने के लिए प्रेरित किया गया है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि काफी लंबे समय से दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे थे, जिसके बाद आज सफलता मिली है. सभी को आत्मविश्वास रखना चाहिए. मन में घबराहट नहीं होनी चाहिए. दौड़ में फेल होने वाले युवाओं ने कहा कि सेना भर्ती दौड़ में पास होने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details