राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत 798 तीर्थ यात्री जयपुर से मां वैष्णो देवी के लिए रवाना - देवस्थान विभाग

जयपुर में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन रवाना की गई. यह यात्रा देवस्थान विभाग की ओर से रवाना की गई है. इस यात्रा में कुल 961 यात्री सवार हुए. जिनमें 30 अनुरक्षक, चिकित्सा टीम और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

जयपुर की खबर, total 961 passengers, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

By

Published : Oct 12, 2019, 11:33 PM IST

जयपुर.देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन जयपुर से रवाना की गई. ट्रेन में 798 तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए. बता दें कि पहले यह ट्रेन उदयपुर से सुबह रवाना हुई. जिसके बाद जयपुर पहुंची और वहां से लगभग 286 यात्री ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन में माता वैष्णो देवी के लिए कुल 798 यात्री तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए हैं. जिनमें 30 अनुरक्षक, चिकित्सा टीम और सुरक्षा कर्मियों को मिलाकर कुल 961 यात्री सवार हुए.

देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को फूल मालाएं पहनाकर ट्रेन में बैठाया. इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान काम आने वाली जरूरी जानकारी भी दी गई. यह तीर्थ यात्रा ट्रेन यात्रियों को तीर्थ यात्रा करवा कर 16 अक्टूबर को वापस जयपुर लौटेगी. तीर्थ यात्रियों को रवाना करते समय देवस्थान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. यात्रियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस योजना के लिए उनका आभार जताया.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन जयपुर से हुई रवाना

पढ़ें- अयोध्या केस : AIMPLB ने कहा - बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को नहीं देंगे

देवस्थान विभाग के उप शासन सचिव कमल मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से देवस्थान विभाग के माध्यम से बजट घोषणा 2013-14 में वरिष्ठ नागरिक जन तीर्थ यात्रा योजना का संचालन शुरू किया गया था. जिसमें अभी तक 89 हजार 712 वरिष्ठ नागरिक जनों को तीर्थ यात्रा करवाई जा चुकी है.

वहीं, वरिष्ठ नागरिक जनों को देश के प्रमुख 17 तीर्थ स्थलों पर यह तीर्थ यात्रा करवाई जा चुकी है. वर्ष 2016 में पहली बार वरिष्ठजनों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई गई थी. इस वित्तीय वर्ष में 5 हजार तीर्थ यात्रियों को ट्रेन द्वारा और 5 हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाने का लक्ष्य रखा है.

पढ़ें- 'फिल्में करोड़ों कमा रही हैं, मंदी कहां', अलका लांबा बोली- देशभर में सिनेमाघर खुलवा दो

आज वर्ष 2019 की वरिष्ठजन नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन रवाना की गई है. ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह से हवाई जहाज से तीर्थयात्रियों को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details