जयपुर. जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में दो नन्हे मेहमानों के आने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड लीला अपने नन्हें शावकों के साथ नजर आई है. सीसीटीवी कैमरे में शावकों के साथ अठखेलियां करती लेपर्ड लीला की तस्वीरें कैप्चर हो गईं हैं. इसकी जानकारी मिलने से वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं
वहीं झालाना लेपर्ड रिजर्व में नया शावक आने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है. वन विभाग की ओर से अब लेपर्ड लीला और उसके शावकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक कई दिनों से लीला की साइटिंग नहीं हो रही थी. इस पर वन कर्मियों की टीम को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया. कैमरा ट्रैप में शावकों की फोटो आने के बाद विशेष निगरानी की जा रही है.