जयपुर.नींदड़ के किसानों को अपनी जमीन के लिए सत्याग्रह करते हुए 33 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. ऐसे में अब किसानों ने जेडीए कमेटी से वार्ता करने से भी मना करते हुए, राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की मांग की है. वहीं, नींदड़ के प्रभावित किसान परिवारों के बच्चों ने तख्तियों पर संदेश लिख सीएम अशोक गहलोत से गुहार लगाई है.
नींदड़ के किसान अब जेडीए कमेटी से बात करने के बजाए समाधान के लिए राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता करने की मांग कर रहे हैं. यही वजह रही कि नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति जेडीए मुख्यालय पर होने वाली चौथे दौर की वार्ता में भी नहीं पहुंचे और उन्होंने मुख्य सचेतक महेश जोशी को विरोध दर्ज करवाते हुए जेडीए के साथ आगे वार्ता करने से मना कर दिया है.
वहीं, अब नींदड़ की जमीन अवाप्ति से प्रभावित किसान परिवारों के बच्चे भी आंदोलन में शामिल हुए हैं. बच्चों ने तख्तियों पर संदेश लिख सीएम को अंकल संबोधित करते हुए नींदड़ गांव आकर उनकी जमीन बचाने की गुहार लगाई है.