जयपुर.प्रदेश में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (recruitment to 840 vacant posts) की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए चिकित्सा विभाग ने आरयूएचएस को अभ्यर्थना भेजी थी. वित्त विभाग की मंजूरी के बाद मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पड़े 840 पदों पर भर्ती के लिए आरयूएचएस ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसकी परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होगी. परीक्षा से जुड़ी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म आरयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.
प्रदेश की पीएचसी, सीएचसी, सब डिविजनल हॉस्पिटल और सेटेलाइट अस्पताल को क्रमोन्नत किया गया है. साथ ही प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज भी खुल रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 840 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को अभ्यर्थना भेजी थी. आरयूएचएस ने मेडिकल अफसरों के 840 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है.