जयपुर. राजस्थान चुनाव आयोग ने शनिवार को जयपुर, जोधपुर और कोटा के छह नगर निगमों में चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया है. चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर चुनावों की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ाने की गुहार लगाई है. जिसपर हाईकोर्ट ने मई के पहले सप्ताह में सुनवाई का फैसला लिया है.
राज्य चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए इस प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि, हाईकोर्ट ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च को आदेश जारी कर जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों के चुनाव 17 अप्रैल से आगामी 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए थे. ये अवधि जून के पहले सप्ताह में पूरी हो रही है. लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते तब तक चुनाव कराना संभव नहीं होंगा. ऐसे में चुनाव कराने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया जाए.