जयपुर. राजस्थान में अब कांग्रेस कार्यकारिणी कभी भी आ सकती है, हालांकि शुरुआती कार्यकारिणी काफी छोटी होगी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 50 ही नेता सम्मिलित किए जाएंगे. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि इस कार्यकारिणी में शुरुआत में केवल वरिष्ठ नेताओं को ही सम्मिलित किया जाएगा. मतलब साफ है की वरिष्ठ नेताओं को ही अभी कार्यकारिणी में मौका दिया जाएगा, ताकि किसी तरीके का कोई विवाद पैदा ना हो.
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ ही जिला कार्यकारिणी को लेकर भी कवायद शुरू हो जाएगी. इस कार्यकारिणी में कौन नेता शामिल होंगे, इसे लेकर एक तो प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संभाग दौरों में फीडबैक के जरिए नाम लिए जाएंगे. वहीं इसके साथ ही जिन वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा, उन नेताओं को भी जिलों का फीडबैक लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी और उसमें सबसे अहम होगा जिला अध्यक्षों का चयन.