जयपुर : 2 अक्टूबर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे 6 मंत्रालयिक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है. शहर के शहीद स्मारक पर मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल बैठे हैं. महासंघ का कहना है कि मांगे नहीं मानने तक महापड़ाव जारी रहेगा.राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आमरण अनशन किया जा कहा है. सरकार ने कर्मचारी नेताओं को वार्ता के लिए नहीं बुलाया है. सरकार के रवैये से कर्मचारियों में रोष है. राज्य सरकार के रवैये से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सरकार को महापड़ाव की भी चेतावनी दी है.
पढे़ं-फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने बताया कि 2 अक्टूबर से 6 मंत्रालयिक कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी तबीयत भी लगतार बिगड़ रही है. इसके बावजूद भी सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलावा नहीं आया है. यदि सरकार उनकी मांगों का निराकरण नहीं करती है तो आमरण अनशन को एक बड़े महापड़ाव में बदल दिया जाएगा. सभी 90 हजार मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.