राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला बाल विकास विभाग महिलाओं के उत्थान की दिशा कई कदम उठा रहा है : ममता भूपेश

जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में रविवार को राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिल्पग्राम में चल रहे अमृता हाट बाजार मेले के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शिरकत की. इस दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.

mamata bhupesh
महिला बाल विकास विभाग

By

Published : Mar 15, 2021, 8:25 AM IST

जयपुर. जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं हर दिशा में आगे बढ़ रही हैं और महिला बाल विकास विभाग भी महिलाओं के उत्थान की दिशा में कई कदम उठा रहा है.

राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन ...

मंत्री ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया, साथ ही विभागीय जागरूकता सामग्री का विमोचन भी किया. आपको बता दें कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में महिला बाल विकास विभाग और महिला अधिकारिता निदेशालय की ओर से अमृता हाट मेले का आयोजन 5 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किया गया.

पढ़ें :गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है, रिक्त पदों को भी भरा जा रहा : डोटासरा

जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न हस्तनिर्मित आइटम्स की स्टाल लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details