जयपुर. जयपुर शहर के वे इलाके जहां बीसलपुर का पानी अब तक नहीं पहुंचा था या किसी कारण से पानी की किल्लत रहती थी. ऐसे इलाकों में पानी की समस्या का समाधान जल्द ही होने वाला है. जलदाय विभाग की ओर से एक बड़ी योजना पर काम चल रहा है. जब योजना पूरी होगी तो जयपुर की इन इलाकों में पानी की किल्लत नहीं रहेगी.
संवर्धन कार्य के तहत जयपुर शहर के परकोटा, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, ब्रह्मपुरी आदि इलाकों में पानी की समस्या नहीं रहेगी. इन इलाकों के लिए 165 करोड़ रुपए की योजना का काम चल रहा है. जयपुर शहर के दिल्ली रोड पर स्थित आमेर, जयसिंह पुरा खोर, परकोटा ब्रह्मपुरी आदि इलाकों में बीसलपुर का पानी अब तक नहीं पहुंचा था और आए दिन यहां लोगों की ओर से पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें.बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...
जयपुर शहर का यह इलाका टेलएन्ड माना जाता है. इन इलाकों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पानी की समस्या के लिए बजट में घोषणा की थी. इसके लिए 165 करोड़ रुपए भी जारी हुए थे. योजना पूरी होने के बाद इन इलाकों की 5 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 10 लाख लोग लाभान्वित होंगे.
योजना पूरी होने के बाद लोगों को कई तरह से फायदा होगा. इलाकों में अभी पानी आ रहा है, वहां पानी सप्लाई का समय, मात्रा और प्रेशर भी बढ़ेगा. माना जा रहा है कि योजना पूरी होने के बाद पानी सप्लाई का समय डेढ़ गुणा तक बढ़ जाएगा.
यह काम होना है योजना के तहत
योजना के तहत ओटीएस चौराहे से जयसिंह पुरा खोर, दिल्ली रोड पर स्थित न्यू फिल्टर प्लांट पंप हाउस तक पाइप लाइन डाली जानी है. यह पाइपलाइन 800mm की होगी. बंधाबस्ती, भट्टा बस्ती, गुर्जर घाटी और ब्रह्मपुरी में 4 टंकियां बनाई जाएगी. यह टंकिया 20 -20 लाख लीटर की होगी.
यह भी पढ़ें.डूडी ने बाड़ाबंदी की खबरों का किया खंडन, बोले- सौ टका कांग्रेसी हूं
योजना के तहत दो स्वच्छ जलाशय भी बनाए जाएंगे. इसमें से एक जलाशय 50 लाख लीटर का ब्रह्मपुरी में और एक करोड़ लीटर का झालाना में बनाया जाएगा. झालाना में एक पंप हाउस का निर्माण होगा. पाइपलाइन सहित इन निर्माणों पर 165 करोड़ रुपए खर्च होंगे.