राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bomb ब्लास्ट: 13 आतंकी, तीन फरार 3 जेल में और 5 के खिलाफ फैसला आज, 2 का हो चुका एनकाउंटर

जयपुर में बुधवार को पांच आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी. जी हां ये वही गुनहगार है जिन्होंने 11 साल पहले 13 मई 2008 को जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर बम धमाका किया था. आज भी जयपुर के लोगों को वो घटना याद है जिसको सुनकर लोगों के जख्म हरे हो जाते है.

jaipur bomb blast, सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर
जयपुर बम ब्लास्ट में शामिल गुनहगारों का फैसला आज

By

Published : Dec 17, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 8:48 AM IST

जयपुर.शहर में 11 साल पहले 13 मई 2008 को हुए जयपुर बम धमाके के पांच गुनहगारों की सजा पर फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा. लेकिन, फैसले की पूर्व संध्या पर ईटीवी भारत उस जगह पहुंचा जिसको आरोपियों ने निशाना बनाया था. हम बात कर रहे है जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर की जहां पर आज भी लोगों को वो दिल दहलाने वाली घटना याद है और वो घटना सुनकर आज भी लोगों के जख्म हरे हो जाते है.

बता दें कि हनुमान मंदिर में आज भी बम के निशान मौजूद है. जिसको देखकर वो घटना ताजा हो जाती है. हनुमान मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान लगाने वाली व्यापारी महिला ने उस वक्त अपने पति, बेटे और रिश्तेदार को खो दिया. जब उनसे उस घटना के बारे में पूछा गया तो उनकी आंखों में वो दर्द साफ दिख रहा था.

जयपुर बम ब्लास्ट में शामिल गुनहगारों का फैसला आज

ये लोग 11 साल से उन आरोपियों की सजा का इंतजार कर रहे है. जिस परिवार ने अपनों को खोया है वो चाहते है कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. तब ही न्याय मिल सकेगा. वहां मौजूद श्रदालुओं ने कहा कि बुधवार को चार आरोपियों पर फैसला सुनाया जाएगा. लेकिन, जयपुर बम ब्लास्ट के अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे है, उनको भी जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.

पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट : छोटी चौपड़ पर हुए दो धमाकों का प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया मंजर, दो सिपाही भी हुए थे शहीद

जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुए बम धमाकों में 71 लोगों की मौत और 185 लोग घायल हुए थे. बम धमाकों के आरोपियों में यूपी में लखनऊ निवासी शाहबाज हुसैन, यूपी के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और सलमान को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी. इस मामले के आजमगढ़ निवासी तीन आरोपित शादाब, मोहम्मद खालिद और साजिद फिलहाल फरार है, दो की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details