राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बदमाशों ने गैस कटर से काटा ATM, दस लाख रुपयों से भरा कैश बॉक्स लेकर फरार - रेनवाल पुलिस न्यूज

जयपुर के रेनवाल थाना अंतर्गत अणतपुरा पंचायत के सुतलियों के बास गांव में देर रात बदमाशों ने एक एटीएम को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने गैस कटर से ATM काटकर तकरीबन 10 लाख 32 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
ATM मशीन काे काटकर दस लाख रुपए से भरा कैश बॉक्स लेकर फरार बदमाश

By

Published : Nov 28, 2020, 4:12 PM IST

रेनवाल (जयपुर). प्रदेश के रेनवाल थाना अंतर्गत अणतपुरा पंचायत के सुतलियों के बास गांव में देर रात बदमाशों ने एक एटीएम को निशाना बनाया. बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे करीब 10 लाख 32 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.

ATM मशीन काे काटकर दस लाख रुपए से भरा कैश बॉक्स लेकर फरार बदमाश

यह एटीएम डेयरी संकलन केंद्र के पास लगे एचडीएफसी बैंक का है. बदमाशों ने बीती रात एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank) के एटीएम पर धावा बोल दिया और गैस कटर की मदद से चैनल गेट का काटकर अंदर घुस गए. जिसके बाद बदमाशों ने एटीएम को भी गैस कटर से काटकर उसमें रखी 10 लाख रुपए से अधिक की राशि ले उडे. सुबह एटीएम के पास डेयरी चलाने वाले ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें:भरतपुर: नाबालिग से किया था दुष्कर्म...कोर्ट ने दिया 10 साल का कठोर कारावास, 35 हजार जुर्माना भी

बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटने के साथ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर रेनवाल पुलिस सहित एडिशनल एसपी दूदू ज्ञान प्रकाश नवल, डीएसपी राज कंवर व चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.

साथ ही पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके बाद एमओबी की टीम व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल बदमाशों को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details