राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहकारिता विभाग ने शुरू किया 7 दिवसीय 'सहकार दीपोत्सव मेला', एक ही छत के नीचे सभी वस्तुएं उचित मूल्य पर होंगी उपलब्ध

जयपुर में सहकारिता विभाग ने शुरू किया 7 दिवसीय सहकार दीपोत्सव मेला. इस मेले में दीपावली त्योहार को यादगार बनाने के लिए एक ही छत के नीचे सभी वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी. वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मेले की शुरुआत की.

jaipur news, सहकार दीपोत्सव मेला जयपुर, जयपुर हिन्दी खबर

By

Published : Oct 21, 2019, 5:09 PM IST

जयपुर.दीपावली के त्योहार को यादगार बनाने के लिए एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध हो इस मकसद से सहकारिता विभाग ने दीपोत्सव मेले का आयोजन किया. भवानी सिंह रोड स्थित नव जीवन उपहार केंद्र पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इसकी शुरुआत की.

दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया

बता दें कि दीपोत्सव मेला 7 दिवसीय है. इस दौरान रजिस्टार सहकारिता डॉक्टर नीरज के पवन सहित विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं सहकारिता विभाग और उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में इस तरह के दीपोत्सव मेले करधनी शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर और वैशाली नगर में भी आयोजित किए जा रहे हैं.

यह है मेले की खासियत

दीपोत्सव के दौरान हर साल सहकारिता विभाग इस प्रकार का आयोजन करता है. मेले में विक्रय के लिए रखी गई तमाम वस्तुएं बाजार की कीमत से बेहद कम कीमतों पर यहां मिलती हैं. वहीं इन मेलों में स्वदेशी शिवकाशी के अच्छी किस्म के पटाखे भी बिक्री के लिए रखे जाते हैं, जो आधी कीमत पर आम उपभोक्ताओं को विक्रय किये जा रहे हैं.

पढ़ेंः CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहादत को किया याद

इसी तरह एमएमटीसी के सोने चांदी के सिक्के, बर्तन भी यहां आकर्षण का केंद्र है. इसके साथ ही मेले में दीपावली पूजन, सामग्री, मिठाइयां, सूखे मेवे, परिधान, बेड शीट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित कई उपयोगी वस्तुएं उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details