जयपुर.आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने निगम की विभिन्न शाखाओं में जाकर लंबित पत्रावलियों का वहीं निस्तारण किया. आयुक्त ने कार्मिक, लेखा और आयोजना शाखा में जाकर 325 पत्रावलियों का निस्तारण किया.
बता दें कि ग्रेटर नगर निगम में पेंडेंसी शून्य करने के लिए आयुक्त ने नवाचार करते हुए खुद विभिन्न शाखाओं में जाकर लंबित पत्रावलियों को निस्तारित करना शुरू किया है. मंगलवार को आयुक्त सबसे पहले कार्मिक शाखा पहुंचकर यहां के कार्मिकों के नियमितीकरण, पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के निर्णय की 103 पत्रावलियों का निस्तारण किया.
इसके बाद आयोजना शाखा में पट्टे, निर्माण स्वीकृति, एकीकरण और उप विभाजन से संबंधित 20 पत्रावलियों को निस्तारित किया. वहीं, लेखा शाखा में 102 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्तों और अनुभाग अधिकारियों को आदेश जारी किए कि, उनके अधीन पेंडिंग चल रहे अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकरणों की सूचना 7 दिन में मुख्यालय भिजवाई जाए.