राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोर कमेटी ग्रुप के अध्यक्ष ने ली व्यापारियों की मीटिंग, कोरोना गाइडलाइन को लेकर किया जागरूक - core committee group meeting

जयपुर के बांसखों कस्बे में गुरुवार को कोर कमेटी ग्रुप के अध्यक्ष राम अवतार मीना ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में सभी व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जागरूक किया गया.

जयपुर न्यूज , core committee group meeting
जयपुर में कोर कमेटी ग्रुप के अध्यक्ष ने ली व्यापारियों की बैठक

By

Published : Jun 3, 2021, 7:18 PM IST

जयपुर. बांसखों कस्बे के ग्राम पंचायत में कोर कमेटी ग्रुप के अध्यक्ष राम अवतार मीना ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में सभी व्यापारी जिनकी दुकानें 2 जून से खुली लेकिन बस्सी तहसील में दुकानें 3 जून से खुली शामिल रहे. इस दौरान सभी दुकानदारों को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक किया गया.

उन्होंने कहा कि हर दुकान के आगे गोले बनाकर रखें और जो ग्राहक मास्क लगाकर आता है उसे ही सामान दें और दुकानों का समय सुबह 6 से 11 बजे तक ही है. इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू का भी पालन करें, कोई भी दुकान नहीं खोले. इस दौरान व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भागचन्द जैन, भगवान दास स्वामी, सीताराम गुप्ता अन्य सभी दुकानदार उपस्थित थे.

पढ़ें-BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप

कोटपूतली में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

कोटपूतली में सूबेदार रोहिताश यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. आयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम आयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में रक्त की कमी नहीं हो इस उद्देश्य से युवाओं की टीम की ओर से ये रक्तदान शिविर लगाया गया है. कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शिविर में कुल 262 युवाओं ने रक्तदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details