जयपुर. बांसखों कस्बे के ग्राम पंचायत में कोर कमेटी ग्रुप के अध्यक्ष राम अवतार मीना ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में सभी व्यापारी जिनकी दुकानें 2 जून से खुली लेकिन बस्सी तहसील में दुकानें 3 जून से खुली शामिल रहे. इस दौरान सभी दुकानदारों को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक किया गया.
उन्होंने कहा कि हर दुकान के आगे गोले बनाकर रखें और जो ग्राहक मास्क लगाकर आता है उसे ही सामान दें और दुकानों का समय सुबह 6 से 11 बजे तक ही है. इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू का भी पालन करें, कोई भी दुकान नहीं खोले. इस दौरान व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भागचन्द जैन, भगवान दास स्वामी, सीताराम गुप्ता अन्य सभी दुकानदार उपस्थित थे.
पढ़ें-BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप