जयपुर.आदिशक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र के मौके पर हर मंदिर में भक्तों की भीड़ और जय माता दी की गूंज सुनाई दे रही है. इस विशेष पर्व के मौके पर मंदिर पहुंचकर भक्त मइया के दर्शन करते हुए मनोती मांग रहे हैं. साथ ही विशेष-पूजा अर्चना का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में आज हम आपको जयपुर में हरियाली की गोद में पहाड़ियों के बीच राजवंश और कछवाह वंश की कुलदेवी जमवाय माता के मंदिर का इतिहास (Jamwai Mata Temple has an interesting history) बताने जा रहे हैं. यह मंदिर 350 वर्ष से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.
मंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा ने कहा कि जयपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पूर्व में जमवा रामगढ़ की पहाड़ियों की घाटी में विराजमान जमवाय माता मंदिर स्थापना कछवाह वंश के पूर्व राजा दुल्हरायजी (Kachwah dynasty related to Jamwai Mata Temple) कराया था. जमवाय माता मंदिर रोचक कथा के इतिहास को समेटे हुए है.
ये कथा है मंदिर के इतिहास से जुड़ीःमंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि दुल्हरायजी ने 11वीं सदी के अंत में मीणाओं से युद्ध किया. शिकस्त खाकर वे अपनी फौज के साथ में बेहोशी की अवस्था में रणक्षेत्र में गिर गए. राजा समेत फौज को रणक्षेत्र में पड़ा देखकर विपक्षी सेना खुशी के कारण जश्न मनाने लगी. तब देवी बुढवाय अपनी गाय के साथ सामान्य रूप में प्रकट हुई. वे पहले दुल्हराय को होश में लेकर आईं. जब दुल्हराय खड़े होकर देवी की स्तुति करने लगे और अपने साथियों के लिए जीवनदान मांगा. तब माता ने अपनी गाय के दूध के छींटे सेना पर डाले. इससे पूरी फौज होश में आई.