जयपुर. प्रदेश में सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नवजात बच्चों की मौत के मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि नवजात बच्चों की मौत पर भाजपा राजनीति कर रही है और विधानसभा में अगर मामला उठा तो सरकार की ओर से जवाब भी दिया जाएगा.
विधानसभा में उठ सकता है प्रदेश में बच्चों की मौत का मामला एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के बच्चों की मौत पर जिस तरह से भाजपा राजनीति कर रही है ये काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि ये एक संवेदनशील मामला है और किसी भी राज्य की सरकार नहीं चाहेगी कि नवजात बच्चों की मौत हो, लेकिन भाजपा इसे लेकर राजनीति कर रही है.
पढ़ें- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले
रघु शर्मा ने कहा कि अगर ये मामला विधानसभा में उठता है तो सरकार इसका जवाब भी देगी. उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार विपक्ष से जवाब भी मांगेगी कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बच्चों की मौत हुई, उसका जवाब कौन देगा. मंत्री ने कहा कि एनएचएम की ओर से हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जहां देश के 10 सबसे ज्यादा खराब एनआईसीयू में 9 एनआईसीयू भाजपा शासित राज्य में है.
पढ़ें- Exclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...
चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि ऐसे में पहले भाजपा यह जवाब पेश करें कि भाजपा शासित राज्यों में बच्चों की मौत क्यों हुई और आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.