राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में जुटा भाजयुमो, 20 निकायों में तैनात किए प्रभारी - Rajasthan BJP Hindi News

प्रदेश के 20 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी चरम पर है. संगठन स्तर पर इन निकायों में चुनाव प्रभारी लगाए जाने के बाद अब मोर्चों के स्तर पर भी प्रभारी लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा ने सभी निकाय चुनाव वाले 20 जिलों में चुनाव की दृष्टि से प्रभारियों की घोषणा कर दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने इसकी घोषणा की.

BJP engaged in body elections, निकाय चुनाव में जुटा भाजयुमो
निकाय चुनाव में जुटा भाजयुमो

By

Published : Jan 8, 2021, 2:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 20 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी चरम पर है. संगठन स्तर पर इन निकायों में चुनाव प्रभारी लगाए जाने के बाद अब मोर्चों के स्तर पर भी प्रभारी लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा ने सभी निकाय चुनाव वाले 20 जिलों में चुनाव की दृष्टि से प्रभारियों की घोषणा कर दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने इसकी घोषणा की.

निकाय चुनाव में जुटा भाजयुमो

यह भी पढ़ेंःबड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

जिलों में लगाए गए प्रभारी इस प्रकार हैं...

अजमेर में जय सिंह शेखावत और आदित्य प्रताप सिंह

बांसवाड़ा में सुरेंद्र परमार

बीकानेर में राजकुमार बिवाल

भीलवाड़ा में गिरिराज गौतम

बूंदी ने प्रवीण गालव

प्रतापगढ़ में मनोज तिवाड़ी

चित्तौड़गढ़ में निखिल राज सिंह

चूरु में विपुल शर्मा

डूंगरपुर में शिवम विजयवर्गीय

हनुमानगढ़ में कपिल सेतिया

जैसलमेर में अनंत विश्नोई

जालौर में जितेंद्र सिंह राठौड़

झालावाड़ में दीक्षा खंडेलवाल

झुंझुनू में जयंत यादव

नागौर में सुनील विश्नोई

पाली में सुरेश दाधीच

राजसमंद में मेहराज चौधरी

सीकर में अभय सिंह बिधूड़ी

टोंक में अभिषेक मीणा

वहीं, उदयपुर में कुलदीप शर्मा को निकाय चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details